यूरिड मीडिया डेस्क
--
बॉलीवुड फ़ीमेल सिंगर सोना महापात्रा ने जब सलमान खान पर 'रेप्ड वुमन' बयान और पहले चल रहे मामलों को लेकर निशाना साधा तो भाईजान के गुस्साये फैंस नें उनपर गालियों की बौछार कर दी। जहां एक तरफ सलमान के 'रेप्ड वुमन' वाले भद्दे बयान की लोग आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस सलमान के सपोर्ट में खड़े हैं |
ट्वीटर पर पड़ी गालियां
--
- सोना महापात्रा ने सलमान पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था।
- सिंगर सोना महापात्रा ने जब इस विवाद को लेकर सलमान पर निशाना साधा, तो फैन्स ने पलटवार करते हुए उन पर गालियों की बौछार कर दी।
- इस ट्वीट को लेकर सल्लू भाई के फैन्स सोनम को भद्दी ट्वीट्स करने लगे।
- सोना महापात्रा का ट्वीट, 'उन्होंने महिला को पीटा, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई, जानवर मारा और इसके बावजूद देश के हीरो। यह सही नहीं है। भारत ऐसे फैन्स से भरा पड़ा है।'
सोना महापात्रा के इस ट्वीट के बाद सल्लू मियां के फैन्स उन्हें गालियां देने लगे और ऐसी-ऐसी गालियां दी जिसे पढ़कर भी शर्म आ जाए। इनसब के बाद सोना महापात्रा नें सलमान के फैंस पर पलटवार करते हुए उन्हें अगले ट्वीट में कहा कि, 'किससे सीखे ये सब? सलमान भाई से या अपने डैडी से??'
क्लिक करे--
पोर्न देखने वालों के लिए खतरा, हो जाएँ सावधान !
ऐसी लड़कियों को जीवनसाथी बनाने से खुल जाते हैं भाग्य
--
बॉलीवुड फ़ीमेल सिंगर सोना महापात्रा ने जब सलमान खान पर 'रेप्ड वुमन' बयान और पहले चल रहे मामलों को लेकर निशाना साधा तो भाईजान के गुस्साये फैंस नें उनपर गालियों की बौछार कर दी। जहां एक तरफ सलमान के 'रेप्ड वुमन' वाले भद्दे बयान की लोग आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस सलमान के सपोर्ट में खड़े हैं |
ट्वीटर पर पड़ी गालियां
--
क्लिक करे--
पोर्न देखने वालों के लिए खतरा, हो जाएँ सावधान !
ऐसी लड़कियों को जीवनसाथी बनाने से खुल जाते हैं भाग्य
22nd June, 2016