ब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा चुनाव-2017 : सर्वे रिपोर्ट मुख्यमंत्री के बारे में मतदाताओ की राय

3 of 10
विधानसभा चुनाव-2017 : सर्वे रिपोर्ट मुख्यमंत्री के बारे में मतदाताओ की राय

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

2-मुख्यमंत्री का व्यवहार कैसा है..?

मुख्यमंत्री का व्यवहार कैसा है इस सवाल का जबाव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के व्यक्तित्व के लिए बहुत ही उत्साह वर्धक है क्योंकि आधे से अधिक 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के व्यवहार को अच्छा बताया है। इनमें 19 प्रतिशत मतदाओं ने तो मुख्यमंत्री का व्यवहार बहुत अच्छा बताया है जबकि 37 प्रतिशत मतदाताओं ने अच्छा इस प्रकार 56 प्रतिशत मतदाता मुख्यमत्री व्यवहार को अच्छा मानते है। जोकि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज जब छोटे-छोटे पदों एवं अधिकार मिलने पर लोगों का आचरण एवं व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ जाता है ऐसे में उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के पूर्ण बहुमत सरकार ने मुख्यमंत्री के रूप में साढ़ चार वर्ष बीतने के बाद भी व्यवहार अच्छा बना रहना अखिलेश यादव के व्यक्तित्व को देश के उन बड़े नेताओं की लाइन में खड़ा कर देता है जो कि सत्ता में रहते हुए सत्ता का अहंकार छू नही पाया। अखिलेश यादव के अच्छे व्यवहार पर मतदाताओं की मुहर सपा के 2017 विधान सभा चुनाव के लिए एक बड़ा हथियार कारगर साबित हो सकती है। सपा को अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियों के साथ अखिलेश यादव के ईमानदार छवि एवं अच्छे व्यवहार को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।