ब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा चुनाव-2017 सर्वे रिपोर्ट : जानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव केन्द्र के कार्यो के बारे में मतदाताओं की राय , अन्दर देखे पोल

1 of 5
विधानसभा चुनाव-2017 सर्वे रिपोर्ट : जानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव केन्द्र के कार्यो के बारे में मतदाताओं की राय , अन्दर देखे पोल

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

यूरिड मीडिया ब्यूरो:- विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव केन्द्र के कार्यो के बारे में जनता से चार सवाल किये गए। इन सवालों पर मतदाताओं की राय केन्द्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए चिन्ता का विषय है। प्रदेश की जनता ने जिस तरह 2014 लोकसभा चुनाव में 80 से 71 सीटे भाजपा को देकर अप्रत्याशित निर्णय किया था। दो वर्ष बाद प्रदेश के मतदाताओं का नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के बारे में राय बदल गयी हहै। सर्वे के अनुसार जिन आशा एवं विश्वास से प्रदेश मतदाताओं ने भाजपा का समर्थन दिया था उन आशाओं पर मोदी सरकार खरी नही उतरी है। दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बात बिन्दु यह है कि लोकसभा 2014 में नरेन्द्र मोदी की बात पर ही भरोसा करके 80 संसदीय क्षेत्र के 403 विधानसभाओं मे से 71 लोकसभा तथा इन लोकसभा की 355 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जीत दिलायी थी वह भरोसा टूटा है. सर्वे के सवाल और मतदाताओं की राय निम्न है-