ब्रेकिंग न्यूज़

बेटा अखिलेश ही राजनीतिक उत्तराधिकारी, भाई शिवपाल की नही गली दाल

1 of 7
बेटा अखिलेश ही राजनीतिक उत्तराधिकारी, भाई शिवपाल की नही गली दाल

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

विजय शंकर पंकज, लखनऊ। प्रदेश के सबसे बड़े यादव परिवार में मचे घमासान के बीच आखिरकार अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित हो ही गये। इस बीच अखिलेश की मयभा (सौतेली) महतारी साधना के साथ परिवार की राजनीति में तोड़फोड़ करने की शिवपाल सिंह यादव की पिछले एक वर्ष से चल रही दुलत्ती चाल फ्लाप साबित हुई। इस बीच पिता-पुत्र के रिश्तों में खटास के लेकर तमाम चर्चाएं चली परन्तु अखिलेश का अन्तिम रामबाण ही साबित हुआ कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) मेरे पिता है और इस रिश्ते से मुझे कोई अलग नही कर सकता है। पिता-पुत्र के इस रिश्ते मे बीच विभिषण बने शिवपाल यादव ने अपना पूरा राजनीतिक जीवन यही दांव पर लगा दिया और अन्त में सत्ता के मोह में शिवपाल को अज्ञातवास ही हाथ लगा।