यूरीड मीडिया- उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण को लेकर आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है। प्रदेश की पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 80 प्रत्याशियों में 28 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 29 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसका खुलासा इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण के बाद किया है। पहले चरण में यूपी की बिजनौर, कैराना, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर और सहारनपुर सीटें हैं। इन सीटों के उम्मीदवारों की ओर जमा कराए गए शपथ पत्रों के आधार पर एडीआर की रिपोर्ट आई है।
बसपा उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक बसपा के 8 से 5 (63%), सपा के 7 में 3 (43%) बीजेपी के 7 में 3 (43%), जय समता पार्टी के 2 में 2 (100%), आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 1 में 1 (100%), रालोद के 1 में 1 (100%) , कांग्रेस के 1 में 1 (100%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बसपा के 50%, सपा के 29%, बीजेपी के 14%, जय समता पार्टी, आजाद समाज पार्टी, रालोद और कांग्रेस के 100% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
चंद्रशेखर पर सबसे अधिक केस
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नगीना से उम्मीदवार चंद्रशेखर पर सबसे अधिक 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सहारनपुर से उम्मीदवार इमरान मसूद पर 8 और तीसरे नंबर पर रामपुर से अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अरशद वारसी पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सिर्फ 7 महिला प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 के आगाज में महिलाओं की स्थिति भी सामने आ गई है। पहले चरण के चुनाव में महिलाओं की संख्या बेहद कम है। पहले चरण में 7 यानी (9%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।
बसपा के माजिद सबसे अमीर
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 80 प्रत्याशियों में 34 यानी 43% उम्मीदवार करोड़पति हैं।
बीजेपी के 7 में 7 (100%), बसपा के 8 में 7 (88%), सपा के 7 में 5 (71%), कांग्रेस के 1 में 1 (100%) और रालोद के 1 में 1 (100%) उम्मीदवार करोड़पति हैं।
उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.95 करोड़ रुपये है। मुख्य दलों में बसपा के 8 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.19 करोड़, बीजेपी के 7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.61 करोड़ और सपा के 7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ रुपये है।
पहले चरण में सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी माजिद अली सबसे अमीर हैं। उनकी संपत्ति 159 करोड़ रुपये है। सहारनपुर से निर्दल प्रत्याशी तस्मीम बानो की संपत्ति 78 करोड़ रुपये है। पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद की संपत्ति 29 करोड़ रुपये है।
5वीं से 12वीं तक पढ़े हैं 38% उम्मीदवार
पहले चरण के 80 में 30 यानी 38% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है।
41 (51%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई हैं। एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता निरक्षर घोषित की है।
उम्मीदवारों की आयु की बात करे तो 80 में 23 (28.75%) उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 वर्ष है। 47 (58.75%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच बताई है। 10 (12.50%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 साल बताई है।
17th April, 2024