ररबन वॉयस की सर्वे रिपोर्ट
भाजपा के नये अध्यक्ष को लेकर सर्वे
नयी दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं और तैयारियों के बीच सर्वे एजेंसी "ररबन वॉयस" (rurbanvoice.com) ने एक सर्वे कराया है. वेब आधारित ऑनलाइन तरीके से कराये गये इस सर्वे में दिनांक कुल 5844 लोगों ने ऑनलाइन मतदान में हिस्सा लिया. सर्वे में एजेंसी ने भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं से तीन सवाल पूछे थे. पहला सवाल था-
· आप भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यकाल को किस रूप में देखते हैं.
इस सवाल का जवाब इस तरह मिला.
- सर्वे में 1848 लोगों ने मौजूदा भाजपा अध्यक्ष के कार्यकाल को एवरेज यानी औसत कहा.
- जबकि 1267 लोगों ने उनके कार्यकाल को बिलो एवरेज यानी औसत से नीचे करार दिया.
- जबकि 1219 लोगों ने उनके कार्यकाल को एक्सीलेंट यानी बहुत अच्छा माना.
- इस सर्वे में कुल 1191 लोगों ने उनके कार्यकाल को गुड यानी अच्छा बताया.
- बाकी लोगों ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.
दूसरा सवाल था -
· आप पिछले इन चार भाजपा अध्यक्षों में से किनके कार्यकाल को बेहतर मानते हैं.
इस सवाल के साथ विकल्प दिये गये थे - अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और लाल कृष्ण आडवाणी
इस सवाल के जवाब में
- सर्वाधिक 1860 लोगों को नितिन गडकरी पसंद आये
- जबकि 1320 लोगों को भाजपा अध्यक्ष के रूप में लाल कृष्ण आडवाणी का कार्यकाल पसंद आया.
- कुल 1313 लोगों ने बेहतर भाजपा अध्यक्ष को तौर पर राजनाथ सिंह को वोट दिया.
- जबकि मात्र 856 लोगों ने अमित शाह को पसंद किया.
इस सर्वे का अंतिम और सबसे अहम सवाल ये था.
· आप भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष किसको देखना चाहेंगे.
इस सवाल के जवाब में
- सर्वाधिक 85 फीसदी (4784) लोगों ने संजय विनायक जोशी को अगले अध्यक्ष के रूप में देखने की इच्छा जतायी.
- जबकि दस फीसदी (540) लोगों ने मौजूदा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अगला अध्यक्ष देखने की इच्छा जतायी.
- मतदान में हिस्सा लेने वालों में से तीन फीसदी (192) लोगों ने राजनाथ सिंह के पक्ष में मत दिया
- और मात्र दो फीसदी (136) लोगों ने नितिन गडकरी के पक्ष में मतदान किया.
-
Name
Vote Count
%
Amit Shah
540
10%
Rajnath Singh
192
3%
Nitin Gadkari
136
2%
Sanjay Joshi
4784
85%
22nd January, 2016