नोएडा -व्हाट्स एप्प शिप्रा के गायब होने का राज खोल सकता है और इसी को लेकर पुलिस जांच कर रही है शिप्रा मलिक अपहरण कांड की जांच में पुलिस को पता चला है कि वह सेक्टर 29 से डीएनडी के रास्ते दिल्ली के लाजपत नगर गई थीं। उनके मोबाइल के इंटरनेट रूट लाइन की जांच से यह पता चला है। वह नोएडा से दिल्ली जाते वक्त लगातार व्हाट्सएप पर एक्टिव रही हैं। पुलिस अब व्हाट्सएप पर हो रही चैटिंग की डिटेल निकालने में जुटी है। परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मोबाइल कॉल की डिटेल से पता चला है कि उनकी आखरी बात सोमवार दोपहर 1:23 बजे भाई शिवांग से हुई है। इसके बाद उनके फोन से 2:56 बजे दिल्ली के लाजपत नगर से सौ नंबर पर फोन हुआ है।
एटीएम नहीं चेकबुक था साथ
पुलिस की जांच में पता चला है कि शिप्रा के पास तीस हजार रुपये थे। उनके पास एटीएम नहीं चेकबुक था। पुलिस जांच कर रही है कि चेकबुक से पैसे निकाले गए हैं या नहीं ?
4th March, 2016