लखनऊ-- समाजवादी पार्टी से बर्खास्त विधायक रामपाल यादव ने अब मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया | लखनऊ और सीतापुर में आयोजित प्रैस वार्ता मे रामपाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्हे सीएम अखिलेश यादव और एसओ अशोक यादव से जान का खतरा है|
रामपाल ने कहा की बिल्डिंग ढहाने के बाद अब उनकी हत्या की योजना है| साथ ही विधायक ने कहा की अगर मेरी हत्या होती है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी और मैंने इसके लिए राष्ट्रपति , सुप्रीम कोर्ट , हाईकोर्ट और पीएम को भी पत्र लिखा है |
रामपाल ने कहा --
- रामपाल ने सपा को कौरव की सेना करार दिया |
- उन्होने कहा कि सपा सरकार ने मेरा सब कुछ खत्म कर डाला |
- अब लड़ने के अलावा मेरे पास कुछ नहीं बचा है |
- जितना अत्याचार मेरे साथ हुआ है , उतना मुगल शासान मे किसी पर नहीं हुआ होगा |
- अब मेरा जीवन सपा के विरोध मे बीतेगा |
- इसके लिए सीतपुर से लखनऊ तक पैदल मार्च निकालुंगा |
हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना--
- रामपाल ने कहा की मेरे पास हाई कोर्ट से स्टे था |
- उसके बाद भी इमारते गिरा दी गई|
- प्रमुख सचिव आवास ने लैंड यूज चेज करने का आदेश दिया |
- जिस पर तत्कालीन डीएम इंद्रवीर सिंह यादव ने आपत्ति मांगी और उनका निस्तारण भी हुआ |
- सीएम के प्रमुख सचिव ने नक्शा पास करने के आदेश दिये थे |
- मैं इसको लेकर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एडीएम सर्वेश दीक्षित व सिटी मैजिस्ट्रेट सर्वेश गुप्ता के खिलाफ हाई कोर्ट जाऊंगा |
अवैध निर्माण पर निकाले गए थे पार्टी से--
- अभी कुछ समय पहले रामपाल यादव पर अवैध बिल्डिंग के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार ने उनकी बिल्डिंग गिरा दी थी|
- साथ ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया था|
- जिसको लेकर रामपाल यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा|
9th May, 2016