लखनऊ-- बुधवार को एनेक्सी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट की बैठक की , इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित हुए है। इन प्रस्ताव में गोमतीनगर में 200 बेड का बाल महिला अस्पताल बनाने तो वहीं , कैसरबाग बस अड्डे को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ है।
ये प्रस्ताव हुए पारित--
- गोमतीनगर में 200 बेड का बाल महिला अस्पताल बनाने का प्रस्ताव मंजूर।
- कैसरबाग बस स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव मंजूर।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने को मंजूरी।
- कन्नौज में हसेरन,चंदौली में नौगढ़ नई तहसील बनेगी।
- कन्नौज में बाल संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव मंजूर।
- पीलीभीत में कालीनगर और अमरिया नई तहसील बनेगी।
- आगरा से इटावा लायन सफारी तक 197 किमी का बाईसाइकिल हाईवे बनाने का प्रस्ताव मंजूर।
- ढाई मीटर चौड़े इस हाईवे पर लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी।
- ये लाइट सोलर एनर्जी से जलेंगी जो सूरज डूबने के बाद तुरंत जल उठेंगी।
- साथ ही इस चीज के भी इंतजाम किए जाएंगे कि गर्मी में इस हाईवे पर चलने वालों को धूप न लगे।
- मैनपुरी कलेक्ट्रेट में आधुनिक मीटिंग हॉल बनाने का प्रस्ताव मंजूर।
- कानपुर देहात की झींझक नगरपालिका अपग्रेड करने का प्रस्ताव मंजूर।
- सचिवालयकर्मियों को सीयूजी फोन देने को मंजूरी।
- दलहन-तिलहन के प्रमाणित बीजों पर अनुदान प्रस्ताव पारित।
- पशु डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर बैन नहीं। 2016-17 तबादला नीति के अनुमोदन को मिली मंजूरी।
11th May, 2016