लखनऊ:- वैसे तो हम सभी जानते है कि शिक्षा को हासिल करने की कोई उम्र नही होती है , हम जब चाहे और जहां चाहे इसे हासिल कर सकते है | कुछ ऐसा ही कर दिखाया गोरखपुर जिले के कारागार में बन्द पाँच कैदियों ने इन कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है |
जेल में रहकर दो कैदी मनोज कुमार एवं बस्ती के दिनेश मौर्य ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमे दोनों ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं , तो वही इंटर की परीक्षा देने वाले कैदियों में गोरखपुर के सुनील कुमार एवं सुल्तानपुर के विपिन पांडेय प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और जबकि बहराइच के सुनील दत्त त्रिपाठी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं |
इन कैदियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म एवं मादक पदार्थ रखने जैसे मुकदमें दर्ज है | माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने गोरखपुर सहित प्रदेश के आठ कारागारों को अध्ययनरत बंदियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया था | गोरखपुर के अलावा जिला कारागार गाजियाबाद, फिरोजाबाद, केंद्रीय कारागार बरेली,नैनी, वाराणसी, फतेहगढ एवं आदर्श कारागार लखनऊ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था|
15th May, 2016