रायबरेली-- जहां एक तरफ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अपनी सफलताओ को देख छात्र और छात्राओ में खुशी की लहर है| तो वही रविवार को रायबरेली के जवाहर बिहार कालोनी मे रहने वाले वैभव तिवारी ने हाईस्कूल मे कम अंक आने की वजह से बीती रात अपने घर मे ख़ुदकुशी कर ली |
वैभव इंटरनैशनल स्कूल मे हाईस्कूल का छात्र था| जब परिवार के लोगो ने उसे फाँसी के फंदे मे लटका देख तो घर में सब हतप्रभ रेह गये | बताया गया की वैभव रिज़ल्ट देखने के बाद बहुत उदास था| मोके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच की |
पुलिस के अनुसार--
- पुलिस के मुताबिक वैभव की जेब से सुसाइड नोट मिला,जिसमें कम अंक आने का जिक्र है |
- उसके पिता आरके तिवारी स्टेट बैंक लखनऊ की शाखा मे तैनात हैं |
- घटना के वक़्त वह घर से बाहर किसी काम से गये थे |
- वैभव उर्फ मानस अपनी दादी के साथ घर पर था |
- उसने इसी वर्ष आईसीएससी की परीक्षा दी थी|
- जिसमे वह 89 प्रतिशत अंक आये , अपने अंको देख वह अवसाद मे आ गया था|
- इसके बाद फाँसी लगा कर वैभव ने खुद को मौत के हवाले कर दिया |
16th May, 2016