लखनऊ-- प्रदेश सरकार ने 12वीं पास करने वाले जिन छात्रों को लैपटॉप बांटे थे| अब उन्हें लोन दिलानें की भी तैयारी की जा रही। जिसमें करीब 16 लाख छात्रों को वित्त विभाग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन मिलेगा। जिसके लिए अब लैपटॉप पाने वाले छात्रों का ब्योरा निकाल जा रहा हैं। इस लोन के पाने से छात्र अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे। अब तक सरकार ने प्रदेश में करीब 18 लाख से ज्यादा बच्चों को लैपटॉप बांटे हैं।
इस योजना से युवाओं को मिलेगा रोजगार--
- संस्थागत वित्त विभाग का मानना हैं कि जिन 16 लाख बच्चों को लोन के लिए चुना जाएगा। वे ऐसे छात्र हैं, जो पढ़ाई में अच्छे हैं और अपना उद्यम शुरू करना चाहते हैं।
- अधिकारियों का मानना है कि अगर ऐसे युवा छात्रों को कारोबार के लिए लोन मिलेगा तो प्रदेश में उद्योगों का विकास होगा।
- युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
सभी बैंके 100 छात्रों को देगा लोन--
- जिससे 16 लाख युवाओं को आसानी से लोन मिल सके|
- इसके लिए संस्थागत वित्त विभाग प्रदेश की करीब 16,000 बैंक शाखाओं के जरिए लोन दिलाएगा।
- विभाग हर बैंक से 100 छात्रों को लोन दिलवाएगा।
- छात्रों को बैंकों से आसानी से लोन मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक होगी ।
- इसमें बैंकों से कहा जाएगा कि वे छात्रों को लोन मुहैया करवाएं।
20th May, 2016