लखनऊ-- एसएसपी मंजिल सैनी ने निलंबित चल रहे पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्देश दिया है। रिजर्व पुलिस लाइंस में एसएसपी की परेड की दौरान गुरुवार को निलंबित पुलिसकर्मियों की अलग खड़ी कतार पर जब एसएसपी सैनी की निगाह पड़ी तो एसएसपी ने कार्रवाई की वजह पुछी तो पता चला की किसी ने शराब पीने की गलती की थी , तो कोई अफसर के घर समान नहीं पहुचां पाया था । ऐसे वजह जानकार उन्होनें सभी को बहाल करने का निर्देश दिया |
इस वजह से हुए थे निलंबित--
- लाइंस की ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल सुभाष सिंह के बेटे ने आईआईटी की परीक्षा पास की थी ।
- बेटे की तरक्की की खुशी को मानते हुए सुभाष ने पार्टी की और साथी सिपाहियो के लाइन मे शराब पी ली |
- यह बात अफसरो को पता चली तो 25 फरवरी को उसे निलंबित कर दिया।
- लखीमपुर से तबादला होकर आए सिपाही सुनील कुमार की तैनात डीसीआरबी में थी |
- लखीमपुर पुलिस आफ़िस के एक बाबू का नाम गबन में नाम आया।
- छानबीन हुई तो पता चला की उसने कुछ रकम सुनील के खाते मे ट्रांसफर की थी।
- जाँच के दौरान सुनील ने बताया की बाबू के उनसें सबंध थे | बाबू ने अपने घर पर पैसा देने के लिए रुपये उसके खाते मे ट्रांसफर किए थे |
- वह पैसा निकाल कर उनकी पत्नी को दे चुके है। मामले का पता चलते ही बाबू फरार हो गया था |
सुधार के लिए मिलनी चाहिए सजा--
- एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने कहा की दंड की व्यवस्था सुधार के लिए बनाई गई।
- बिना पर्याप्त कारण के निलंबन की कार्यवाही पुलिसकर्मीयो में काम के प्रति उदासीनता पैदा करती है|
- फोर्स की कमी के चलते क्राइम कंट्रोल और फरियादियों की सुनवाई होने में मुश्किल आ रही है ।
- ऐसे में कर्मियों को छोटी-छोटी बात पर सस्पेंड करने से बेहतर है की उन्हे अन्य तरीको से सुधारने का प्रयास किया जाए |
21st May, 2016