लखनऊ-- यूपी में बढ़ते अपराधो पर लगाम लगाने और पुलिस के कार्यो मे तेज़ी लाने के लिए यूपी सरकार द्वारा गृह मंत्रालय को पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 679 करोड़ का प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कि पुलिस आधुनिकीकरण योजना 2016-17 के तहत 117 करोड़ और 562 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेंजे ।
समिति की चर्चा --
- समिति की बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण के लिए हो रहे कामों की समीक्षा की ।
- इस दौरान उन्होंने 9 एमएम की 221 पिस्टल और 5.56 एमएम एक्स कैलिवर की 168 रायफल की खरीद को मंजूरी देते हुए इन्हें जल्द से जल्द लेने की मंजूरी दी हैं ।
- उन्होंने 42 फरेन्सिक मोबाइल लैब वैन खरीदने, 67 लैब वैन में फैब्रिकेशन व किट उपकरणों की फिटिंग के लिए 67 करोड़ 37 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं ।
- प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने बताया कि थानों एवं पुलिस विभाग के अन्य कार्यालयों के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य को प्रस्ताव में प्राथमिकता दी गयी है।
26th May, 2016