मुजफ्फरनगर-- एफ़आईआर लिखवानी हैं , तो पुलिस का जूता पॉलिश करें, उत्तर प्रदेश की पुलिस रोज़ कोई न कोई अपमान भरे कारनामें कर रही है. अभी कल ही लखनऊ में आधा दर्जन लड़को के छेड़ने पर लड़कियो ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने उनकी शिकायत न सुनकर उनसें बाहर न निकालने की नसीहत दे डाली थी| तो वही आज मुजफ्फरनगर में पुलिसवालों ने एफ़आईआर लिखवाने आए एक बुजुर्ग शख्स से तकरीबन ढाई घंटे तक अपने जूते पॉलिश करवाए। यह घटना मुजफ्फरनगर की हैं, जहां एक बुजुर्ग शख्स चरथावल थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए गये थे, लेकिन पुलिसवालों ने उससे तकरीबन ढाई घंटे तक अपने जूते पॉलिश करवा कर उन्हें भगा दिया|
पीड़ित ने बताया कि--
- वह एक मोची हैं|
- यह सुनते ही पुलिसवालों ने उसके सामने कई जूते पॉलिश करने के लिए आगे कर दिए।
- तकरीबन ढाई घंटे तक पीड़ित से जबरदस्ती जूता पॉलिश करवाते रहे ।
- इस दौरान बुजुर्ग शख्स ने कई बार हाथ भी जोड़े लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक नहीं सुनी ।
- बुजुर्ग थानें में मोबाइल चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवानें गया था।
एसपी संतोष कुमार ने कहा है कि--
- उनकी जानकारी में यह मामला लाया गया हैं और इसकी जांच की जा रही हैं ।
- उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उत्तर प्रदेश में पुलिस की बदतमीजी का यह पहला मामला नहीं है ।
- अभी कुछ दिनों पहले भी लखनऊ के गोमतीनगर में एक पुलिसकर्मी ने फुटपाथ पर बैठनेवाले एक बुजुर्ग का टाइपराइटर तोड़ दिया था।
30th May, 2016