यूरिड मीडिया डेस्क:- देश के लिए सियासत का मुद्दा बन चुके दादरी कांड में एक बार फिर से उबाल आ गया है। पीड़ित अख़लाक़ के फ्रिज में बीफ पाए जाने की फोरेंसिक पुष्टि होने के बाद बीजेपी के सांसाद योगी आदित्यानाथ द्वारा पीडि़त पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें दी गई सरकारी सहायता वापस लेने की मांग के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जांच पर ही सवाल खड़े कर दिए है।
अखिलेश यादव ने कहा--
अखिलेश ने कहा, “इससे ज्यादा नहीं कहना चाहूंगा, आप सबको पूरी तरह से पता है। अगर आपने डीजीपी का बयान अखबारों में पढ़ा होगा तो आपको पता होगा कि वो जो टुकड़ा मिला था वो कहां से आया।”
- अखिलेश यादव ने कहा कि अखलाक के फ्रिज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
- सैम्पल घर के बाहर से लिए गए थे।
- उन्होंने आगे कहा की मामले पर सबकी नज़र बनी हुई है और पीड़ित परिवार को न्याय मिले यही सबकी चाहत है।
रिपोर्ट मे हुई पुष्टि--
- मथुरा की वेटरनेरी एंड एनिमल हजबेंड्री की फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन लैब की तरफ से ये रिपोर्ट तैयार की गई है।
- दादरी के वेटरनेरी हॉस्पिटल को पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है, 'सैंपल की केमिकल जांच के आधार पर इसे गाय या इसके बच्चे का पाया गया है।
पहली रिपोर्ट में पाया गया था बकरे का मांस--
- इससे पहले भी मांस की एक फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई थी|
- जिसके मुताबिक अखलाक के घर मिले मांस के नमूने बकरे के थे.
गोमांस की अफवाह पर हुई थी हत्या--
- 28 सितंबर 2015 को दादरी के बिसाड़ा गांव में करीब 200 लोगों ने 52 साल के मोहम्मद अखलाक और उनके 22 साल के बेटे दानिश के घर पर हमला कर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी|
- दरअसल अफवाह फैल गई थी कि अखलाक के परिवार ने गोमांस खाया है |
- इस घटना में अखलाक की मौत हो गई थी|-जबकि दानिश गंभीर रूप से घायल हुआ था |
- इस मामले में एक स्थानीय बीजेपी नेता और उसके रिश्तेदारों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था ।
2nd June, 2016