यूरिड मीडिया डेस्क-
क्या आप इस बात को लेकर कन्फयूज है कि आपकी फ्रेन्ड आपको प्यार करती है या सिर्फ वो आपको फ्रेन्ड मानती है तो आपको हम बताते है कुछ टिप्स जिन्हें आपना कर आप जान सकते है की क्या वो आपको प्यार करती है या नही।
टिप्स--
व्यवहार पर नजर रखें--
- उनके व्यवहार का अध्ययन करें।
- क्या आपके सामने आते ही उनके हाथ कांपने लगते हैं और उन्हें पसीना आने लगता है?
- क्या आपकी बातों पर खुल कर दिल से हंसती है ?
- आपसे मिलने और बात करने के बहाने ढूंढती हैं?
- यदि हां तो ये बात सही है कि वो आपको चाहती हैं।
आस-पास रहना --
- उसकी हमेशा यही कोशिश रहेगी वह आपके सामने रहे, चाहे आप किसी भी सभा में हो या किसी भीड़ का हिस्सा हो।
- उसकी नजर हमेशा आप पर रहती है क्योंकि वो आपको अपनी आंखों के सामने रखना चाहती हैं।
- अगर आप अचानक से उन्हें देखे तो पता लगे कि वो आपको ही देख रही हैं।
- तो इसका सीधा मतलब है कि वो आपको पसंद करती हैं।
शारिरीक संकतों को समझें--
- अगर आपको लगता है कि कोई लड़की आपको पसंद करती है तो उसके शारीरिक संकेतों को समझें।
- उसके होठों की तरफ गौर करें।
- अगर वो आपसे बात करते समय अपने लगातार अपने होंठों को बाइट करती है।
- तो समझिए उसके दिल में आपके लिए कुछ स्पेशल फीलिंग है।
ड्रिंक ऑफर करना--
- उन बातों पर गौर करें जो वो सिर्फ आपके लिए करती हैं।
- अगर कभी वो अपने कॉफी या कोल्ड ड्रिंक में से एक सिप लेने के लिए कहती है।
- तो यह सामान्य नहीं है। वो आपको पसंद करती है।
- इसलिए ऑफर करती है तो ज्यादा सोचिए मत उनके इन इशारों को समझें और इस सिलसिले को आगे बढ़ाएं।
19th June, 2016