यूरिड मीडिया डेस्क--
इन दिनों हिन्दु पलायन को लेकर सुर्खियों में रेहने वाले कैराना में धारा 144 लागू कर दी गई है। औऱ इसके साथ ही कैराना में विधायक संगीत सोम की अगवाई में जहां बीजेपी निर्भय मार्च निकालने की योजना बना रही है। तो वही सपा ने सद्भावना मार्च का प्लान बनाया है. लेकिन इन सबके बीच प्रशासन ने दोनों में से किसी भी पार्टी को मार्च निकालने की इजाजत नही दी है।
यात्रा से पीछे नहीं हटेंगे--
- कैराना में जहां प्रशासन ने किसी भी पार्टी को मार्च निकालने की इजाजत नही दी है. वही बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा है कि वे यात्रा से पीछे नही हटेंगे.
- संगीत सोम ने कहा,' हमारा एकमात्र मकसद यूपी और कैराना के लोगों को यह बताना है कि वह सुरक्षित हैं.'
बीजेपी की जांच रिपोर्ट--
- कैराना मामले में बीजेपी की जांच रिपोर्ट आ गई है.
- पार्टी यह रिपोर्ट शुक्रवार को ही राज्यपाल राम नाइक को सौंपेगी.
- जबकि कैराना, दादरी और लखनऊ की कानून व्यवस्था को लेकर यूपी के राज्यपाल ने सीएम अखिलेश यादव से भी रिपोर्ट मांगी है.
- नाइक यह रिपोर्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजेंगे.
17th June, 2016