लखनऊ:-
लखनऊ के जॉपलिंग रोड स्थित राज अपार्टमेंट में शनिवार की देर रात एक दस साल के बच्चे की चौथे माले की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गयी। बच्चे का नाम अर्णव कुमार है। अर्णव घर से बाहर खेलने के दौरान लिफ्ट नम्बर 401 का चैनल खुला होने से उसमें फंस गया था। बताया जा रहा है कि एसबीआई के कर्मचारी सुमित कुमार पत्नी और दो बेटों मौनिक व अर्णव के साथ रहते है, और इनके घर के ठीक सामने ही चैनल वाली लिफ्ट है। बच्चे के चिल्लाने कि आवाज को सुनकर जब उसके माता-पिता बाहर आए तो बच्चे का आधा शरीर देख कर वो बदहवास
हो गए।
घटना--
- रात के लगभग 10 बजे सुमित का छोटा बेटा अर्णव घर के बाहर खेल रहा था।
- उसी दौरान वह लिफ्ट में फंस गया।
- इसी बीच लिफ्ट नीचे की ओर चल दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
- बच्चे की चीख सुनकर माता-पिता पहुंचे तो बेटे का आधा शरीर फंसा देखकर बदहवास हो गए।
- आनन-फानन में कालोनी के लोगों ने बच्चे को निकालने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह फंसा हुआ था।
- नाकाम होने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
- फायर ब्रिगेड के जवानों ने लिफ्ट का चैनल काटकर अर्णव को बाहर निकाला।
- वह पूरी तरह से खून से लथपथ था।
- उसे तुरन्त सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया दिया।
लखनऊ के जॉपलिंग रोड स्थित राज अपार्टमेंट में शनिवार की देर रात एक दस साल के बच्चे की चौथे माले की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गयी। बच्चे का नाम अर्णव कुमार है। अर्णव घर से बाहर खेलने के दौरान लिफ्ट नम्बर 401 का चैनल खुला होने से उसमें फंस गया था। बताया जा रहा है कि एसबीआई के कर्मचारी सुमित कुमार पत्नी और दो बेटों मौनिक व अर्णव के साथ रहते है, और इनके घर के ठीक सामने ही चैनल वाली लिफ्ट है। बच्चे के चिल्लाने कि आवाज को सुनकर जब उसके माता-पिता बाहर आए तो बच्चे का आधा शरीर देख कर वो बदहवास
हो गए।
19th June, 2016