यूरिड मीडिया डेस्क--
ज़रा सोचिए अगर आपको अपने ही घर में ना घुसने दीया जाये तो आप क्या करेंगे, ऐसा ही कुछ होता है भारत की कुछ जगहों पर, जहां भारतियों का ही जाना माना है। जी हाँ, यह जानकर आपको हैरानी होगी कि भारत में पांच ऐसी जगहें हैं। जहां भारतीयों के प्रवेश पर पाबंदी है।
भारत में इन 5 जगहों के मालिक इंडियन ही हैं और यहां केवल विदेशियों को ही आने की इजाजत है
--
1- बंगलुरू का होटल खासकर जापानी लोगों के लिए था। इसको लेकर शिकायत की गई थी होटल का स्टाफ भारतीयों को नहीं आने देता। हालांकि बाद में नस्लीय भेदभाव करने की वजह से ग्रेटर बंगलुरू सिटी कॉरपोरेशन ने इसे बंद करवा दिया ।
2- गोआ में कई समुद्री बीच पर भारतीयों का जाना मना है, ये सभी बीच विदेशियों के लिए आरक्षित है। भारतीयों को प्रतिबंधित करने का कारण दिया गया है कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटक नहीं चाहते है, कि उन्हें बिकनी में देखकर भारतीय सीटी मारे या फिकरे कसें ।
3- गोआ की तरह पुडुचेरी में भी ऐसे बीच हैं जहां भारतीयों को नहीं आने दिया जाता। यहां के यह रेस्टोरेंट्स और रिजर्व बीच केवल विदेशियों के लिए हैं। यहां जाना है तो विदेशी पासपोर्ट दिखाइए उसके बाद ही बीच पर जमकर मस्ती कर सकते हैं ।
4- हिमाचल प्रदेश के कसोल में एक कैफे है इसे लेकर 2015 के मध्य में विवाद हुआ था। यहां के मालिक ने भारतीयों को खाना सर्व करने से मना कर दिया था। बताया जाता था कि कैफे के बाहर भी बोर्ड लगा दिया गया था कि भारतीय लोग यहां प्रवेश नहीं कर सकते ।
5- डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक चेन्नई में एक होटल है जहां केवल उन्हीं कस्टमर्स को आने दिया जाता है जिनके पास विदेशी पासपोर्ट होता है। भारतीयों को होटल में न आने देने के नियम को यहां सख्ती से लागू किया गया है ।
ऐसी लड़कियों को जीवनसाथी बनाने से खुल जाते हैं भाग्य
ऐसा लग रहा था मानों किसी ने मेरा रेप कर दिया हो : सलमान
ज़रा सोचिए अगर आपको अपने ही घर में ना घुसने दीया जाये तो आप क्या करेंगे, ऐसा ही कुछ होता है भारत की कुछ जगहों पर, जहां भारतियों का ही जाना माना है। जी हाँ, यह जानकर आपको हैरानी होगी कि भारत में पांच ऐसी जगहें हैं। जहां भारतीयों के प्रवेश पर पाबंदी है।
--
ऐसी लड़कियों को जीवनसाथी बनाने से खुल जाते हैं भाग्य
ऐसा लग रहा था मानों किसी ने मेरा रेप कर दिया हो : सलमान
21st June, 2016