यूरिड मीडिया डेस्क
:-
अगर इस संसार में भगवान है तो कही न कही शैतानों का भी डेरा जरूर है। अगर आपको कहीं आने जाने पर कोई पॉजिटिव एनर्जी मिलती हैं तो कभी न कभी आपका सामना एक निगेटिव एनर्जी से भी होता हैं। आप सोचते हैं क्या इस दुनिया में भूत हैं या नहीं, और आप ही नही इस बारे में हर कोई सोचता है । कोई इन सब चीजों को सिर्फ एक कल्पना समझता है। तो कोई इन सब चीजों पर विश्वास भी करता है। आज हम इन्ही सब चीजों से पर्दा उठाने जा रहे हैं और आपको बताएँगे की किन चीजों से पता चलेगा की आपके पीछे कोई साया है, जो आपके साथ रेहता हैं।
''हमारा इस खबर के जरिये आपको डरना नही बल्कि हम आपको सचेत करना चाहते हैं ।"
कुछ ऐसे संकेत जिससे पता चलेगा कोई साया है या नही
-
-
- घर में बल्ब का अजीबों गरीब तरीके से जलना या बुझना।
- बिना किसी वजह के अगर आपके कमरे की बत्तियां जलने-बुझने लगे या झिलमिलाने होने लगे तो ये भी एक तरह का संकेत है कि, शायद आपके आस पास कोई है।
- आध्यात्मिक गुरुओं और मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि, ऐसा अक्सर तभी होता है अगर आपके आसपास कोई आत्मा मौजूद हो।
- अगर आपकी घड़ी एक वक्त पर आकर रुक तो समझ जाए को कोई साया आपके साथ हैं।
- घड़ी की आवाज रात के अंधेरे में हमें ज्यादा महसूस होती है।
- कई फिल्मों में भी घड़ी की टिक-टिक इस्तेमाल डराने के लिए किया जाता है।
- अगर आपकी घड़ी भी एक निश्चित समय पर आकर अक्सर रुक जाती है तो समझ जाएं आपके आस-पास कुछ है।
- कानों में अजीबोंगरीब आवाजें सुनाई देना ।
- किसी के चलने, खुरचने , पायल दरवाजा के खुलने या बंद होने की या कुछ गिरने की आवाज़ें सुनाई दें, तो ये किसी निगेटिव एनर्जी के आसपास होने के संकेत होते है। .
- अचानक से खूशबू या दुर्गंध का आना मतलब किसी निगेटिव एनर्जी का आसपास होना।
- आसपास इत्र, परफ्यूम या कोई खूशबूदार चीज न होने के बावजूद किसी तरह की कोई दुर्गंध आए, तो हो सकता है कोई प्रेत आत्मा आपके पास से गुजरी है।
- शरीर के आसपास तितलियां मंडराना का एमटीएलबी खतरा।
- चीनी मान्यताओं की मानें तो तितली उड़ना उनका प्रतीक होता है जो मर चुके होते हैं।
:-
अगर इस संसार में भगवान है तो कही न कही शैतानों का भी डेरा जरूर है। अगर आपको कहीं आने जाने पर कोई पॉजिटिव एनर्जी मिलती हैं तो कभी न कभी आपका सामना एक निगेटिव एनर्जी से भी होता हैं। आप सोचते हैं क्या इस दुनिया में भूत हैं या नहीं, और आप ही नही इस बारे में हर कोई सोचता है । कोई इन सब चीजों को सिर्फ एक कल्पना समझता है। तो कोई इन सब चीजों पर विश्वास भी करता है। आज हम इन्ही सब चीजों से पर्दा उठाने जा रहे हैं और आपको बताएँगे की किन चीजों से पता चलेगा की आपके पीछे कोई साया है, जो आपके साथ रेहता हैं।
-
-
25th June, 2016