यूरिड मीडिया डेस्क
--
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आरबीआई गवर्नर के अलावा सरकार के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं ,स्वामी ने हाल ही में राजन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास पर निशाना साधा था. स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लिए बिना उन पर कुछ तल्ख टिप्पणियां की थीं जिससे इनके इस रवैये को देखते हुए। सुब्रमण्यम स्वामी से काफी नाराज हुए और कड़े संदेश दिये उन्होंने कहा कि स्वामी के बयान सही नहीं थे और 'चर्चा में बने रहने की इच्छा से देश का भला नहीं होगा।' तो वही मोदी ने रघुराम राजन को देश भक्त बताया।
स्वामी को दिया ये कड़ा संदेश -
- मोदी ने स्वामी को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, "अगर कोई स्वयं को व्यवस्था से बड़ा दिखाता है, तो यह सही नहीं है।"
- मोदी ने कहा,"चाहे वे मेरी पार्टी के हों या किसी दूसरी पार्टी के हों, मेरे ख्याल से इस तरह की बातें ठीक नहीं हैं।"
- उन्होंने कहा कि स्वामी के बयान सही नहीं थे और 'चर्चा में बने रहने की इच्छा से देश का भला नहीं होगा।'
रघुराम राजन की प्रसंसा की -
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन की तारीफ करते हुए राजन को देशभक्त बताया है।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें राजन के देशप्रेम पर कोई संदेह नहीं है।
- उन्होंने कहा, "मैं उनके काम को सराहता हूं। देश के प्रति उनका प्रेम निर्विवाद है।आशा है, सेवानिवृत्ति के बावजूद उनकी सेवाएं देश को उपलब्ध होंगी।"
- प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि जब उनकी सरकार ने 2014 में कामकाज संभाला था, तो लोगों का मानना था कि राजन को उनका कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सभी बातें गलत साबित हुई और उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।
क्लिक करे--
1- भारत की 5 जगहें जहाँ भारतीयों का ही जाना है मना !
2- एमटीसीआऱ का पूर्ण सदस्य बना भारत, चीन और पाक को किया पीछे !
28th June, 2016