लखनऊ:-
आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा की प्रदेश में विकास की गति रुक गयी है व अपराध की गति बढ़ गयी है।
केंद्र पर भी साधा निशाना--
- भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली में अपराधों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है।
- केंद्र अपराध रोकने में पूरी तरह से असक्षम है।
- उन्होने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को बहलाकर वोट लिया गया था पर इस बार यूपी में ये कोशिश कामयाब नहीं होगी।
मायावती ने आगे कहा कि दिल्ली में अपराध की स्थिति बेहद ख़राब है जब दिल्ली में स्थिति नहीं संभल पाई तो उत्तर प्रदेश में अपराध कि स्थिति कैसे नियंत्रण करेगी।
- मायावती ने कहा कि भाजपा 2014 में किए गए अपने सभी वादों को पूरी तरह भूल गयी है ।
- टिकट बटवारे पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दूसरे दलों में बसपा का टिकट पाने के लिए होड़ मची हुई है |
इसके साथ ही मायावती ने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी कि वे किसी के बहकावे में न आएँ व अफवाहों पर ध्यान न दें |
28th June, 2016