लखनऊ:-
यूपी पुलिस अब आपकी ट्रैफिक से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करने जा रही है, यूपी पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की योजना बना रही है। अब यूपी पुलिस एक मोबाइल एप्लीकेशन ( यूपी ट्रैफिक पुलिस ) लॉन्च करने जा रही है। यह मोबाइल एप 15 अगस्त को लांच की जाएगी। इस एप्लीकेशन के जरिए आप पूरे उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक जाम, रूट डायवर्जन और नो एंट्री आदि की जानकारी पा सकेंगे। इसी के साथ ही एप्लीकेशन में प्रदेश के हर शहर का नक्शा भी होगा। जिसमे क्रेन से लेकर पंचर वाले तक की जानकारी होगी।
एडीजी (ट्रैफिक) अनिल अग्रवाल के मुताबिक--
-
ट्रैफि
क
पुलिस एप में प्रदेश के हर जिले के यातायात से संबंधित जानकारी मिलेगी।
-
एप के जरिए सलाह और समस्याएं भी जनता पुलिस से शेयर कर सकेगी।
-
ट्रैफिक पुलिस फेसबुक और ट्विटर पर भी शहर के ट्रैफिक का अपडेट देती है।
29th June, 2016