लखनऊ-
जी हां अगर आप करते है एटीएम कार्ड यूज तो जरा हो जाए सावधान क्योकी इन दिनों आपको ठगी का शिकार बनाया जा सकता है। दरअसल इन दिनों कुछ अज्ञात लोग आप को फोन करते है और आपसे से कुछ गुप्त जानकारी मांगते है और इसके बाद आपके एकाउन्ट से रुपए निकाल लेते है।
इस तरह देते है अन्जाम
--
- सबसे पहले आपके पास एक फोन आता है और सामनें वाला आपनें आप को बताता है की वो हेड ब्रांच से बोल रहा है।
- फिर वो आपसे कहेगा की आपका एटीएम क्राड ब्लॅाक कर दिया गया है ।
- फिर एटीएम को खोलनें के लिए वो आपसे आपका कार्ड नम्बर पुछता है।
- और अगर आप उसकी बातों में आ गये और आपना पिन कोड बता दिया तो आपके एकाउन्ट से रुपए निकल जाते है।
आपको बता दे की कभी भी बैंक आपसे कोई भी गुप्त जानकारी फोन पर नही पुछता है अगर आपसे कोई गुप्त जानकारी पुछता है तो समझ जाए की आपको ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। और फोन पर कभी भी गुप्त जानकारी न साझा करे।
क्लिक करे-- गूगल पर ये 6 चीजें कभी ना सर्च करें, पड़ सकते हैं मुसीबत में
14th August, 2016