यूरिड मीडिया डेस्क
--
एमटीवी गर्ल्स ऑन टॉप' फेम सलोनी चोपड़ा ने इस्टाग्राम पर अपने हाथों में ब्रा पकड़े एक फोटो पोस्ट करी है और साथ ही कुछ ऐसा लिखा है जिसे जानकार आप हैरान हो जाएँगे। उन्होंने महिलाओं की ब्रेस्ट और ब्रा को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है। बता दें कि इन सब के बाद सलोनी चोपड़ा काफी चर्चा में आ गई हैं ।
सेक्सुएलिटी के बारे में खुले दिमाग का बनना पड़ेगा
-
-
- सलोनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक फोटो में वो अपने हाथ में ब्रा लेकर खड़ी हुई दिख रही हैं ।
- इस फोटो के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा है ।
- उन्होंने लिखा, 'जिंदगी एक ब्रा की तरह है और महिलाओं को अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में और खुले दिमाग का बनना पड़ेगा ।
- हमारे ब्रेस्ट सिर्फ हमारे शरीर का एक हिस्सा हैं, हमारा सम्मान और गरिमा नहीं। समाज में ऐसे बीमार लोग भी हैं जिन्हें ब्रा का स्ट्रैप दिखने से भी दिक्कत है। ब्रा शरीर के एक अंग को ढंकने का एक कपड़ा भर है।'
- उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे समाज की यह कैसी दौहरी मानसिकता है, जो पुरुषों को तो आजादी देता है, लेकिन महिलाओं को नहीं ।
- अगर पुरुष बिना शर्ट अैर पेंट के अपने घर में घूम सकते हैं, तो एक महिला अपनी ब्रा स्ट्रैप क्यों नहीं दिखा सकती है? अगर ऐसा होता है, तो लोगों को दिक्कत होने लगती है।
अपनी पोस्ट में सलोनी ने कहा कि ब्रेस्ट ऐसी चीज नहीं है जिसे छुपाया जाना चाहिए, ये बहुत सुंदर होती है। इसमें इतनी बड़ी बात क्या है? क्यों लोग लड़की के ब्रेस्ट देखकर असहज हो जाते हैं? क्या पुरुष इतने कमज़ोर होते हैं? ऐसे नहीं है कि हमारे ब्रेस्ट पवित्र होते हैं, वो सिर्फ़ हमारे शरीर का एक हिस्सा ही हैं ।
क्लिक करे-- ''मुझे आदमी नहीं कुत्ता चाहिये'' : नरगिस फाखरी
--
एमटीवी गर्ल्स ऑन टॉप' फेम सलोनी चोपड़ा ने इस्टाग्राम पर अपने हाथों में ब्रा पकड़े एक फोटो पोस्ट करी है और साथ ही कुछ ऐसा लिखा है जिसे जानकार आप हैरान हो जाएँगे। उन्होंने महिलाओं की ब्रेस्ट और ब्रा को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है। बता दें कि इन सब के बाद सलोनी चोपड़ा काफी चर्चा में आ गई हैं ।
-
-
क्लिक करे-- ''मुझे आदमी नहीं कुत्ता चाहिये'' : नरगिस फाखरी
2nd July, 2016