नई दिल्ली
--
‘क्रैश’ और ‘मिशन इंपोसिबल दो’ जैसी बड़ी फिल्मों से नाम कमाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री नें सालों बाद एक ऐसा राज़ खोला है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएँगे। उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों के राज का खुलासा किया है ।
- अपने अभिनय से हॉलीवुड में बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री थांडे न्यूटन ने अपने करियर के शुरूआती दिनों के कुछ ऐसे राज का खुलासा किया, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे ।
- दरअसल ऑडिशन के दौरान निर्देशक ने न्यूटन का फायदा उठाने की कोशिश की थी, जिसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया ।
- एक मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में न्यूटन ने बताया कि किस तरह निर्देशक ने ऑडिशन के दौरान अनुचित चीज करने को उनसे कहा था ।
- न्यूटन ने सालों बाद सोच समझ कर इस राज से पर्दा उठाने का फैसला किया है, ताकि इससे युवा अदाकारों को इस तरह की स्थिति को समझने में मदद मिले, जो अमान्य हैं ।
बता दें 43 साल की न्यूटन दो बच्चों की मां हैं और उन्होंने ‘क्रैश’ और ‘मिशन इंपोसिबल दो’ जैसी फिल्मों से खूब नाम कमाया है। न्यूटन जल्द ही 'एचबीओ के 'वेस्टवर्ड' सीरिज में नजर आएंगी ।
--
‘क्रैश’ और ‘मिशन इंपोसिबल दो’ जैसी बड़ी फिल्मों से नाम कमाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री नें सालों बाद एक ऐसा राज़ खोला है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएँगे। उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों के राज का खुलासा किया है ।
3rd July, 2016