कानपूर:-
कन्टोंमेंट बोर्ड द्वारा जीटी रोड से लगे रेलबाजार रोड जोकि कानपुर रेलवे स्टेशन जाती है, उस पर सीवर लाइन लगाने के लिए काम कर रही थी। जोकि कुछ दूर काम किया गया और अब पिछले लगभग 6 महीने काम बंद है। यह जनता के हिसाब से कन्टोंमेंट बोर्ड के अनुसार 4 महीने से काम बंद है।
कई जगह रोड की खुदाई करके वैसे ही पड़ा हुआ है रेल बाजार रोड के पूरी रोड पर बड़े बड़े खड़े है, जिसमे बरसात के पानी के कारण रोड दिखाई नहीं पड़ता है। कई बार गाडी और ट्रक इत्यादि उसमे फस जाते है। और कई बार जब खड्डे में से गाडी या कोई वाहन गुजरता है, जो आसपास रोड पर चल रहे यात्रियों के पुरे कपडे खराब हो जाते है। लेकिन कन्टोंमेंट बोर्ड कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है और जनता काफी परेशान है।
- जब छावनी परिषद उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर से बात हुई तो उन्होंने कहा,"पुराने सीईओ का तबादला होगया था और नए सीईओ अभी आएं है।
- रोड को बरसात के बाद अक्टूबर तक बनाया जाएगा। लेकिन रोड को शनिवार (16 जुलाई ) तक रिपेयरिंग करवाकर पुरे रोड को ठीक कर देंगे।
- नए सीईओ विनीत नायर ने भी बताया कि उन्होंने रोड को देखा है और शनिवार तक ठीक करवा देंगे।
- अब देखना है कि लखन लाल ओमर और विनीत नायर दोनों अपनी बात के पक्के है या नेताओं की तरह केवल वादे करते है।
रेल बाजार की सड़क ना बनने से लोग परेशान
12th July, 2016