लखनऊ:-
अखिलेश यादव की अगुवाई में आज चल रही कैबिनेट की बैठक मे कई अहम फैसले लिए गए। अभी तक मिटिंग के दौरान करीब 15 प्रस्तावो पर मुहर सीएम अखिलेश यादव ने लगा दी है। मीटिंग के दौरान 170 मोबाइल मेडिकल अस्पताल संचालित करने का प्रस्ताव, केंद्र के 7वें वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। फैसले के बाद राज्य के कर्मचारियों का एचआरए 200 से 2000 रुपए तक बढ़ जाएगा।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर--
- जनेश्वर मिश्रा हथकरधा पुरस्कार की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव पारित।
- वक्फ निगम मे रिटायरमेंट की आयु 58 से बढ़कर 60 वर्ष हुई।
- संतकृपाल इंटर कॉलेज मल्लावां अनुदान सूची पर लिया जाएगा।
- डायल-100 के लिए लखनऊ मे बनेगा मास्टर को-ओर्डिनेशन सेंटर।
- 170 मोबाइल मेडिकल अस्पताल संचालित करने का प्रस्ताव पारित।
- शिकोहाबाद-भोगांव मार्ग फोरलेन करने का प्रस्ताव पारित।
- वरिष्ठ लैब टेकनीशियन का पद राजपत्रित होगा।
- पीपीडी मोड पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को मंजूरी मिली।
- तिरवा-बेला नर्ग फोरलेन करने का प्रस्ताव पारित।
- सिद्धार्थ विश्वविधालय को और धन देने का प्रस्ताव पारित।
- 7वे वेतन आयोग की सिफ़ारिश लागू करने का प्रस्ताव पारित कमेटी का गठन होगा।
- गोमतीनगर रिवर फ्रंट को 1513 करोड़ देने का प्रस्ताव पारित।
- बरेली और इटावा मे नई जेल बनाने का प्रस्ताव पारित।
- लोहिया विधि विवि का आडिटोरियम मेंटीनेंस एलडीए से हटेगा।
- संतकबीर नगर मे बेलहरकला बनेगी नई नगर पंचायत।
अखिलेश यादव की अगुवाई में आज चल रही कैबिनेट की बैठक मे कई अहम फैसले लिए गए। अभी तक मिटिंग के दौरान करीब 15 प्रस्तावो पर मुहर सीएम अखिलेश यादव ने लगा दी है। मीटिंग के दौरान 170 मोबाइल मेडिकल अस्पताल संचालित करने का प्रस्ताव, केंद्र के 7वें वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। फैसले के बाद राज्य के कर्मचारियों का एचआरए 200 से 2000 रुपए तक बढ़ जाएगा।
18th July, 2016