यूरिड मीडिया ब्यूरो:-
कहते हैं प्यार एक ऐसा एहसास है जो कब कहाँ किस्से और कब हो जाये ये कोई नही जानता ये तो बस हो ही जाता है प्यार किसी से भी हो सकता है ,प्यार उम्र भी नहीं देखता चाहे वह आपसे छोटी उम्र का साथी हो या आपसे बड़ी उम्र का तो इसके लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपकी गर्लफ्रैंड उम्र में आपसे 5-6 साल छोटी है, तो इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना हो सकता है ब्रेकअप...
कभी न करें ये 5 काम--
- उसे नासमझ होने का एहसास न कराएं। आप मेच्योर हैं, लेकिन गर्लफ्रैंड के लिए सभी चीजें नई-नई हैं। इंटीमेसी पर भी उसे रोके नहीं। उसके प्यार को समझे। सेक्सुअल रिलेशन्स पर बेवजह का ज्ञान न झाड़ें।
- बड़प्पन का रौब न दिखाएं। उसे बार-बार समझाएं नहीं। लाइफ को एंजॉय करें। उसकी शरारतों के साथ शरारतें करें। जबरदस्ती सीरियस न रहें। हालांकि उम्र के हिसाब से उसकी हरकतें आपको बचपन वाली लग सकती हैं, लेकिन ध्यान रखिए वह आपसे तभी अटैच रहेगी, जब आप उसके साथ रोमांटिक लाइफ जीएंगे। उसकी खुशियों को समझें।
- कोई पुराना रिलेशनशिप रहा हो, तो सच बता दें। छुपाएं नहीं। किसी और से पता लगने पर आपकी गर्लफ्रैंड का दिल टूट सकता है और आप पर से विश्वास उठ सकता है। रिश्ते तभी लंबे चलते हैं, जब सच बोला जाए। इस बात का उसे बुरा नहीं लगेगा कि पहले आप किसी रिलेशन में थे। बुरा इस बात का लगता है कि उसे बताया नहीं।
- आप शोहरत, दौलत और सूरत में उससे कहीं आगे हैं, तो इस सब को जताएं नहीं। हो सकता है वह फिजूलखर्च करे, लेकिन रोके नहीं। धीरे-धीरे उम्र के हिसाब से खुद ब खुद समझ आ जाती है। जब कपल के बीच उम्र का फासला होता है, तो आमतौर पर कहासुनी इसी बात पर होती है कि उम्र में बड़ा लेक्चर देने लगता है।
- गर्लफ्रैंड आपसे अगर उम्र में 7-8 साल छोटी है, तो इंटीमेट होने को लेकर उसके साथ कभी कोई जोर-जबरदस्ती या जल्दबाजी न करें। बेहतर होगा ये सब तब करें, जब सीरियसली उसके साथ रिलेशन मेंटेन करना हो।
कहते हैं प्यार एक ऐसा एहसास है जो कब कहाँ किस्से और कब हो जाये ये कोई नही जानता ये तो बस हो ही जाता है प्यार किसी से भी हो सकता है ,प्यार उम्र भी नहीं देखता चाहे वह आपसे छोटी उम्र का साथी हो या आपसे बड़ी उम्र का तो इसके लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपकी गर्लफ्रैंड उम्र में आपसे 5-6 साल छोटी है, तो इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना हो सकता है ब्रेकअप...
22nd July, 2016