लखनऊ:-
बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अपशब्द बोलने वाले और भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर मायावती से माफी मांगी है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सियासत खत्म नहीं हो रही है। बीजेपी नेता दयाशंकर की टिप्पणी को लेकर और इस पर बीजेपी के स्टैंड से गुस्साईं मायावती ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया।
क्या कहा मायावती ने--
- मायावती ने कहा कि सपा-भाजपा मिलकर घिनौना षड्यंत्र कर रहे हैं।
- दलित वोट में सेंध की साजिश हो रही है।
- दलितों को भाजपा में लाने की कोशिश हो रही है।
- कांग्रेस की तरह भाजपा का भी राष्ट्रीय नेतृत्व दलितों के यहां खाना खा रहा है।
- मगर इनकी सारे उम्मीद धराशाही हो गई। रोहित वेमुला और उना काण्ड में दलितों के अपमान से भाजपा घबराई हुई है।
- पीएम ड्रामा कर रहे हैं। कांग्रेस के साथ मिल कर उना काण्ड दबाने की कोशिश हुई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अपशब्द बोलने वाले और भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर मायावती से माफी मांगी है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सियासत खत्म नहीं हो रही है। बीजेपी नेता दयाशंकर की टिप्पणी को लेकर और इस पर बीजेपी के स्टैंड से गुस्साईं मायावती ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया।
क्या कहा मायावती ने--
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इनके सपा सरकार से मधुर संबंध हैं, इसका प्रमाण है कि 36 घंटे तक अभी तक दया की गिरफ्तारी नहीं हुई है। साथ ही दया की मां की शिकायत पर शिकायत दर्ज की गई है जबकि हर पुलिस अधिकारी को ये मालूम होना चाहिए कि संसद में सदस्य द्वारा कही गई किसी भी बात के संबंध में किसी भी न्यायलय में कार्रवाई नहीं की जा सकती।
24th July, 2016