भदोही:-
यूपी के भदोही जिले के ओराई क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे लगभग 8 बच्चों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को स्कूल वैन पारकर रही थी तभी रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक़्त वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टेंडर हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं को ले जा रही एक बस कटका और माधोसिंह रेलवे स्टेशनों के बीच मानवरहित क्रॉसिंग संख्या 26 को पार कर रही थी कि तभी वाराणसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। इतना ही नही इस हादसे में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए है जिन्हे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणो ने किया जमकर प्रदर्शन--
- सुबह करीब पौने आठ बजे टेंडर हर्ट स्कूल घोसिया की वैन औराई और आसपास के बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी।
- माधोसिंह-कटका स्टेशन के तैयरमोड़ मानवरहित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय मडुवाडीह-इलाहाबाद पैसेंजर से वैन टकरा गई।
- टक्कर होते ही वैन के परखच्चे उड़ गए।
- तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया।
- इससे पहले की सभी को अस्पताल पहुंचाया जाता छह बच्चों की मौत हो चुकी थी।
- घायल कुछ बच्चों को इलाके के निजी अस्पताल और कुछ को वाराणसी भेजा गया है।
- वैन का चालक भी बुरी तरह घायल है।
- सभी बच्चे दस साल से कम उम्र के हैं।
- गुस्साए ग्रामीणों ने वैन को आग के हवाले कर दिया और जगह-जगह स्लीपर रखकर ट्रेनों का आवगमन भी ठप कर दिया है।
- जिसके बाद मौके पर पहुंचकर डीएम-एसपी व अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
25th July, 2016