लखनऊ:-
यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यूपी बेहाल के बाद अब पीएम मोदी को घेरने की एक और योजना बनाई है। इसी कड़ी में कांग्रेस 'दर्द-ए-बनारस' नाम का अभियान शुरू करने जा रही है। जिसका एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उन्होंने बनारस के लोगों के दर्द को दिखाया है। इसको लेकर कांग्रेस दो अगस्त को बनारस में एक रोड शो भी करने जा रही है. इस रोड शो की अगुवाई खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े चेहरे भी शामिल रहेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने 27 साल से बेहाल यूपी नाम से कैंपेन लॉन्च किया था। यह यात्रा कुल 600 किलोमीटर की दूरी तय करनी है।
‘दर्द-ए-बनारस’--
- ‘दर्द-ए-बनारस’ कैंपेन में कांग्रेस लोगों को बताएगी की पीएम मोदी ने कैसे अपने वादों को पूरा नहीं किया है।
- ‘दर्द-ए-बनारस’ के इस वीडियो में एक नाविक गोपाल ने बताया कि पीएम मोदी जब पहली बार बनारस आए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है।
- लेकिन इसके बाद वो सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ही बनारस आए हैं।
- इतना ही नहीं उन्होंने गंगा की सफाई का काम भी उमा भारती को दे दिया है और वो भी आती है और बोट में गंगा की चक्कर लगाकर चली जाती हैं।
- वीडियो में गोपाल ने बताया कि यहां सबके रोजगार का साधन गंगा है और गंगा का हाल ही आज यमुना जैसा हो गया है।
यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यूपी बेहाल के बाद अब पीएम मोदी को घेरने की एक और योजना बनाई है। इसी कड़ी में कांग्रेस 'दर्द-ए-बनारस' नाम का अभियान शुरू करने जा रही है। जिसका एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उन्होंने बनारस के लोगों के दर्द को दिखाया है। इसको लेकर कांग्रेस दो अगस्त को बनारस में एक रोड शो भी करने जा रही है. इस रोड शो की अगुवाई खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी और इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े चेहरे भी शामिल रहेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने 27 साल से बेहाल यूपी नाम से कैंपेन लॉन्च किया था। यह यात्रा कुल 600 किलोमीटर की दूरी तय करनी है।
27th July, 2016