लखनऊ:-
रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने लखनऊ के जेमिनी कॉन्टिनेन्टल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बसपा मुखिया मायावती व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया। रोमी साहनी ने बताया की मायावती ने हमसे पाँच करोड़ और बृजेश वर्मा से चार करोड़ की मांग की थी असमर्थता जताने पर टिकट किसी और को देने की धमकी भी दी थी।रोमी ने कहा कि वह बीएसपी मे हैं, बीएसपी में रहेंगे।
क्या था पूरा मामला:-
- बसपा विधायक रोमी साहनी और बृजेश वर्मा हाल ही में पार्टी से निष्काषित किए गए थे।
- कुछ दिन पहले ही लिखित माफी मांगकर दोनों की पार्टी में वापसी हुई थी, दोनों विधायकों ने सुधरने का मौका मांगा था, माफी देते वक्त ही कह दिया गया था टिकट नहीं देंगे।
- रोमी साहनी के मुताबिक 6 जुलाई को बहन जी के निवास पर बुलाकर मायावती और सिद्दीकी ने पालिया विधानसभा के लिए पाँच करोड़ और मल्लावां विधानसभा के लिए चार करोड़ रुपये की मांग की गयी थी।
- साहनी ने निराशा जताते हुए कहा कि "इस समय चुनावी वर्ष में टिकटों को खरीदने का जो दौर चल रहा है इसके कारण बाबा साहब और हमारी पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के सपनों को चकनाचूर करने का कम हो रहा है जिससे हमारी पार्टी की बदनामी हो रही है।"
रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने लखनऊ के जेमिनी कॉन्टिनेन्टल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बसपा मुखिया मायावती व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया। रोमी साहनी ने बताया की मायावती ने हमसे पाँच करोड़ और बृजेश वर्मा से चार करोड़ की मांग की थी असमर्थता जताने पर टिकट किसी और को देने की धमकी भी दी थी।रोमी ने कहा कि वह बीएसपी मे हैं, बीएसपी में रहेंगे।
27th July, 2016