लखनऊ:-
बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के श्रावस्ती जिले में पत्रकारों के सवाल पर यूपी में काँग्रेस की तरफ से सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित के बार में अभद्र बयान दे डाला। मौर्य ने कहा शीला दीक्षित दिल्ली का रिजेक्टेड माल है और काँग्रेस नें उन्हे यूपी मे लाकर बैठा दिया है। कांग्रेस की सोच बलिहारी है, कांग्रेस के नेता नारा देंगे युवाओं का और दिल्ली का रिजेक्टेड माल लाकर उत्त्तर प्रदेश में बिठाएंगे। इससे यह बात साबित होती है कि कांग्रेस के पास नेताओं का अभाव है। आज यही कारण है जो मोहरा दिल्ली में पिट चुका है उसी मोहरे की बिसात पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखने वाली कांग्रेस कहीं न कहीं अपने को अंधेरे में रख रही है। इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खासी नाराजगी दिखी। कार्यकर्ताओं ने स्वामी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
- कांग्रेस बात तो युवाओं की करती है और अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी कहती है लेकिन सबसे बड़े सूबे में उन्हें सीएम पद का कोई चेहरा नहीं मिला।
- मजबूरी में काँग्रेस को देश की राजधानी से रिजेक्टेड और अपना जनाधार खो चुकी एक महिला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
- इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में काँग्रेस कोई जनाधार नहीं है।
- आपको बता दें कि बसपा छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं।
- खबरों के अनूसार इस सिलसिले में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर चुके हैं और आने वाले 8 अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के श्रावस्ती जिले में पत्रकारों के सवाल पर यूपी में काँग्रेस की तरफ से सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित के बार में अभद्र बयान दे डाला। मौर्य ने कहा शीला दीक्षित दिल्ली का रिजेक्टेड माल है और काँग्रेस नें उन्हे यूपी मे लाकर बैठा दिया है। कांग्रेस की सोच बलिहारी है, कांग्रेस के नेता नारा देंगे युवाओं का और दिल्ली का रिजेक्टेड माल लाकर उत्त्तर प्रदेश में बिठाएंगे। इससे यह बात साबित होती है कि कांग्रेस के पास नेताओं का अभाव है। आज यही कारण है जो मोहरा दिल्ली में पिट चुका है उसी मोहरे की बिसात पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखने वाली कांग्रेस कहीं न कहीं अपने को अंधेरे में रख रही है। इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खासी नाराजगी दिखी। कार्यकर्ताओं ने स्वामी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
5th August, 2016