नई दिल्ली:-
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पर चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यसभा सांसद
नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी में शामिल होने या न होने के सवाल पर भी जवाब दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होने लिखा कि, "नवजोत सिंह सिद्धू के आप में आने की काफी अफवाहें उड़ रही हैं। ऐसे में मुझे अपना पक्षा रखना चाहिए। हम सिद्धू की काफी इज्जत करते हैं। वह काफी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। वे पिछले हफ्ते मुझसे मिले थे। उन्होंने पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई शर्त नहीं रखी है। उन्हें सोचने के लिए वक्त चाहिए। वह अच्छे इंसान हैं। वह पार्टी ज्वाइन करें या ना करें हम उनकी इज्जत करते रहेंगे।"
गौरतलब है कि जब से सिद्धू ने बीजेपी का दामन छोड़ा है तब से ही अफवाहों का बाज़ार गरम है। तब से ही तमाम तरह की बातें चल रही हैं कि सिद्धू आम आदमी पार्टी जॉइन करेंगे या नहीं। कहा ये भी जा रहा था कि सिद्धू पंजाब में आप कि तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा बनना चाहते हैं पर अरविंद केजरीवाल पंजाब में भगवंत मान को सीएम के रूप में पेश करना चाहते हैं।
19th August, 2016