मुंबई
:-
अब सनी लियोन को कौन नहीं जानता, लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सनी अब बॉलीवुड में भी अपना नाम कमा चुकी हैं। बड़े-बड़े टास्क को चुटकियों में हल करने वाली सनी लियोन ने अब अपने सामने ही एक चैलेंज रखा है जिसे पूरा करने के लिए वो रात-दिन मेहनत कर रहीं हैं। और आपको बता दें ये चैलेंज इतना मुश्किल है कि इसके लिए ट्रेनिंग ट्यूटर भी रखा है।
भोजपूरी लैंग्वेज का चैलेंज -
- बॉलिवुड एक्टर आमिर खान को पीके मुवी में जबर भोजपूरी लैंग्वेज बोलते हुए देख उन्हें भी अलग-अलग भाषाएं बोलने का और सीखने का चस्का चढ़ गया।
- सूत्रों के मुताबिक आमिर खान के ट्यूटर सनी लियोनी की भोजपूरी ,हिंदी और उर्दू ठीक करवाने में उनकी मदद कर रहे हैं इस ट्यूटर महाशय का नाम है शांति भूषण।
- राजकुमार हिरानी की फिल्म PK की शूटिंग के दौरान शांति भूषण ने ही आमिर को गाइड किया था।
- बताया जा रहा है कि जब सनी लियोनी ने फिल्म पीके देखी तो आमिर खान की हिंदी से बहुत इंप्रेस हो गईं।
- आपको ये भी बता दें कि शांति एक फेमस टीवी राइटर भी हैं।
- जैसे ही सनी ने शांति से उन्हें भोजपूरी, हिंदी और उर्दू सिखाने की रिक्वेस्ट की।
- अब शांति हफ्ते में दो बार सनी को हिंदी की ट्रेनिंग देते हैं।
:-
अब सनी लियोन को कौन नहीं जानता, लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सनी अब बॉलीवुड में भी अपना नाम कमा चुकी हैं। बड़े-बड़े टास्क को चुटकियों में हल करने वाली सनी लियोन ने अब अपने सामने ही एक चैलेंज रखा है जिसे पूरा करने के लिए वो रात-दिन मेहनत कर रहीं हैं। और आपको बता दें ये चैलेंज इतना मुश्किल है कि इसके लिए ट्रेनिंग ट्यूटर भी रखा है।
- बॉलिवुड एक्टर आमिर खान को पीके मुवी में जबर भोजपूरी लैंग्वेज बोलते हुए देख उन्हें भी अलग-अलग भाषाएं बोलने का और सीखने का चस्का चढ़ गया।
- सूत्रों के मुताबिक आमिर खान के ट्यूटर सनी लियोनी की भोजपूरी ,हिंदी और उर्दू ठीक करवाने में उनकी मदद कर रहे हैं इस ट्यूटर महाशय का नाम है शांति भूषण।
- राजकुमार हिरानी की फिल्म PK की शूटिंग के दौरान शांति भूषण ने ही आमिर को गाइड किया था।
- बताया जा रहा है कि जब सनी लियोनी ने फिल्म पीके देखी तो आमिर खान की हिंदी से बहुत इंप्रेस हो गईं।
- आपको ये भी बता दें कि शांति एक फेमस टीवी राइटर भी हैं।
- जैसे ही सनी ने शांति से उन्हें भोजपूरी, हिंदी और उर्दू सिखाने की रिक्वेस्ट की।
- अब शांति हफ्ते में दो बार सनी को हिंदी की ट्रेनिंग देते हैं।
23rd August, 2016