लखनऊ
:-
यूपी मे होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव मे फतह के लिए राहुल गांधी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो प्लान बना रहे हैं, उसे कांग्रेस के नेता हकीकत से दूर बता रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की रणनीति पीके संभाल रहे हैं तो राहल भी उनको 100 फीसदी बैक कर रहे हैं। ऐसे में पीके के प्लान में खामियां देख रहे कांग्रेसियों का नाराज होना लाजमी है। लेकिन पीके को राहुल के समर्थन के कारण दल का कोई नेता चाहकर भी मीडिया के सामने अपनी नाराजगी नहीं जता पा रहा। हालांकि, आपसी बैठकों में कांग्रेसियों का यह दर्द छलक आता है।
नेताओं से नहीं ली जाती राय-
- प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए यूपी का प्लान बना रहे हैं।
- सवाल उठ रहे हैं कि प्लानिंग में स्थानीय और प्रदेश के नेताओं की राय क्यों नहीं ली जाती।
- पीके 18 अगस्त को यूपी का प्लान देते हैं।
- यूपी कांग्रेस की नई टीम कहती है कि बड़े प्रोग्राम के घोषणा के बाद उसको धरातल पर लाने के लिए कम से कम 5 दिन का समय चाहिए।
- लेकिन मजबूरन नई टीम को इसे दूसरे दिन ही इसे स्वीकार करना पड़ता है।
- स्थानीय नेताओं को पीके के प्लान में खामियां तो नजर आ रही हैं।
- वह इसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से करना चाहते हैं।
:-
यूपी मे होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव मे फतह के लिए राहुल गांधी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो प्लान बना रहे हैं, उसे कांग्रेस के नेता हकीकत से दूर बता रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल की रणनीति पीके संभाल रहे हैं तो राहल भी उनको 100 फीसदी बैक कर रहे हैं। ऐसे में पीके के प्लान में खामियां देख रहे कांग्रेसियों का नाराज होना लाजमी है। लेकिन पीके को राहुल के समर्थन के कारण दल का कोई नेता चाहकर भी मीडिया के सामने अपनी नाराजगी नहीं जता पा रहा। हालांकि, आपसी बैठकों में कांग्रेसियों का यह दर्द छलक आता है।
- प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए यूपी का प्लान बना रहे हैं।
- सवाल उठ रहे हैं कि प्लानिंग में स्थानीय और प्रदेश के नेताओं की राय क्यों नहीं ली जाती।
- पीके 18 अगस्त को यूपी का प्लान देते हैं।
- यूपी कांग्रेस की नई टीम कहती है कि बड़े प्रोग्राम के घोषणा के बाद उसको धरातल पर लाने के लिए कम से कम 5 दिन का समय चाहिए।
- लेकिन मजबूरन नई टीम को इसे दूसरे दिन ही इसे स्वीकार करना पड़ता है।
- स्थानीय नेताओं को पीके के प्लान में खामियां तो नजर आ रही हैं।
- वह इसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से करना चाहते हैं।
24th August, 2016