मुंबई:-
समाज सेवी अन्ना हजारे के जीवन आधारित फिल्म 'अन्ना बाबूराव हजारे' रही है। जिसका ऑफिसीयल पोस्टर भी लांच कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग रालेगण सिद्धी, अन्ना के गांव से शुरू हुई थी। फिल्म में अन्ना का रोल शशांक उदापुरकर निभा रहे हैं। फिल्म में काजोल की छोटी बहन तनिशा मुखर्जी एक पत्रकार के तौर पर दिखाई देंगी। इस पोस्टर में अन्ना अपने समर्थकों को हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं। हजारे ने पोस्टर जारी करते हुए बताया, '25 वर्ष की उम्र में मैंने अपने देश की सेवा अंतिम सांस तक करने का निर्णय किया।
क्लिक करे-- अलगाववादी नेता गिलानी के बेटे से एनआईए करेगी पूछताछ
मुंबई:-
समाज सेवी अन्ना हजारे के जीवन आधारित फिल्म 'अन्ना बाबूराव हजारे' रही है। जिसका ऑफिसीयल पोस्टर भी लांच कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग रालेगण सिद्धी, अन्ना के गांव से शुरू हुई थी। फिल्म में अन्ना का रोल शशांक उदापुरकर निभा रहे हैं। फिल्म में काजोल की छोटी बहन तनिशा मुखर्जी एक पत्रकार के तौर पर दिखाई देंगी। इस पोस्टर में अन्ना अपने समर्थकों को हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं। हजारे ने पोस्टर जारी करते हुए बताया, '25 वर्ष की उम्र में मैंने अपने देश की सेवा अंतिम सांस तक करने का निर्णय किया।
क्लिक करे-- अलगाववादी नेता गिलानी के बेटे से एनआईए करेगी पूछताछ
समाज सेवी अन्ना हजारे के जीवन आधारित फिल्म 'अन्ना बाबूराव हजारे' रही है। जिसका ऑफिसीयल पोस्टर भी लांच कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग रालेगण सिद्धी, अन्ना के गांव से शुरू हुई थी। फिल्म में अन्ना का रोल शशांक उदापुरकर निभा रहे हैं। फिल्म में काजोल की छोटी बहन तनिशा मुखर्जी एक पत्रकार के तौर पर दिखाई देंगी। इस पोस्टर में अन्ना अपने समर्थकों को हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं। हजारे ने पोस्टर जारी करते हुए बताया, '25 वर्ष की उम्र में मैंने अपने देश की सेवा अंतिम सांस तक करने का निर्णय किया।
क्लिक करे-- अलगाववादी नेता गिलानी के बेटे से एनआईए करेगी पूछताछ
30th August, 2016