लखनऊ:-
पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी संग्राम का आज पांचवा दिन है। यह सियासी संग्राम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिवपाल यादव ने देर रात मुलायम से मुलाक़ात कर अखिलेश की कैबिनट व समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हालांकि अखिलेश ने शिवपाल का इस्तीफा यह कहते हुए लौटा दिया की वह उन्हें जाने नहीं देंगे। शिवपाल अभी भी इस्तीफे पर अड़े हैं।
शिवपाल की अखिलेश से हमेशा तनातनी रहती है यह तो जगजाहिर है। अभी बीते दिनों घटित कुछ घटनाओं ने शिवपाल की नाराजगी को कुछ हद तक और भी बढ़ा दिया।
शिवपाल की नाराजगी वजह--
- अभी हाल ही में अखिलेश ने मंत्रीमण्डल से दो मंत्रियों (खनन मंत्री गायत्री प्रजापति व पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह) को बर्खास्त कर दिया था। जिन मंत्रियों को बर्खास्त किया गया वो दोनों ही शिवपाल की करीबी थे।
- शिवपाल के करीबी रहे पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल को भी मुख्यमंत्री ने हटा दिया हैं जिससे भी शिवपाल नाराज चल रहे हैं।
- कौमी एकता दल का विलय भी सीएम अखिलेश ने रद्द कर दिया था जबकि शिवपाल विलय कराने पर अड़े थे।
16th September, 2016