लखनऊ:- पिछले पाँच दिनों से चल रहे सपा सियासी संग्राम के अब नरम पड़ने की उम्मीद जगी है। अखिलेश व शिवपाल के झगड़े को शांत कराने के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से बात की।
क्या कहा मुलायम ने
--
- पार्टी में कोई मदभेद नहीं।
- कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं मुलायम।
- समाजवादी परिवार हमारा है।
- रामगोपाल, अखिलेश और शिवपाल में कोई झगड़ा नहीं।
- अखिलेश और शिवपाल से मुलाक़ात हुई
- सपा दफ्तर से बोल रहे हैं मूलयम सिंह यादव।
- हमारे रहते पार्टी में कोई फूट नहीं हो सकती।
- इस सबसे कार्यकर्ता चिंतित हैं।
रामगोपाल से कोई झगड़ा नहीं।
- अखिलेश मेरी बात नहीं टालेगा।
- प्रजापति फिर मंत्री बनेगे।
रामगोपाल से कोई झगड़ा नहीं।
16th September, 2016