शिवपाल सिंह यादव (फ़ाइल फोटो)
लखनऊ
:-
चाचा-भतीजे के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी बवाल को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने निजी न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि यूपी में जो भी सीएम बनता है, उसे अहंकार हो जाता है।
बोले शिवपाल
-
- जो भी यूपी का सीएम बनता है अहंकारी हो जाता है।
- अखिलेश 4 साल से मेरे साथ रहे हैं।
- मैंने 15-16 साल संगठन का काम किया है।
- सपा में हर फैसला लोकतान्त्रिक तरीके से होता है।
- मुझसे पूछ कर नेताजी ने मुझे अध्यक्ष नहीं बनाया।
- क्या अखिलेश-रामगोपाल के पास सब अच्छे लोग हैं ?
- गायत्री को वापस लेना नेता जी का फैसला है।
- अमर सिंह का फैसला नेता जी करेंगे।
- मैं चाहता हूँ 2017 में अखिलेश ही सीएम बने।
- संगठन का काम करना है। सीएम बनने की लालसा नहीं, जो नेताजी कहेंगे वही करूंगा।
16th September, 2016