लखनऊ
:- बीती शाम सब कुछ शांत हो जाने के बाद आज सुबह एक बार फिर समाजवादी पार्टी में चिंगारी सुलग गई। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के फैसले के विरोध में अखिलेश के समर्थक भारी संख्या में सड़कों पर उतार आए हैं। अखिलेश समर्थकों ने सपा सुप्रीमो मुलायम के विरोध में नारे लगाए वहीं इस दौरान शिवपाल समर्थकों से उनकी भिड़ंत भी हुई है। इसि बीच मुलायम ने सीएम अखिलेश को अपने घर बुलाया है।
भारी विरोध के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल से मुलाक़ात की। प्रदर्शंकारियों का कहना है वे शिवपाल के साथ काम करने को कतई तैयार नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में सपा की सभी यूथ सेना शामिल हैं जिनमें चारों युवा प्रदेश अध्यक्ष अपने साथ समर्थक भी लाये हैं। प्रदर्शन करने वालों में युवजन सभा, मुलायम बीग्रेड, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा के कार्यकर्ता मौजूद हैं।
इसी बीच सीएम अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील भी की है। अखिलेश ने कहा कि
कोई भी कार्यकर्ता अब प्रदशन नहीं करेगा। मुख्यमंत्री के भाषण के बीच लोगों की नारेबाजी जारी। सीएम ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। नेता जी का फैसला सबको मान्य है। समर्थकों की भावना का सम्मान है।