लखनऊ:
- यूपी सीएम अखिलेश ने सरकारी स्कूलों के 8 लाख बच्चों को बर्तन बांटे। उन्होंने कहा, योजना के तहत बर्तन बच्चों को दिए जा रहे, ये बर्तन बच्चे अपने घर भी ले जा सकते हैं।
क्या बोले सीएम...
- प्राइमरी स्कूल में शिक्षा को बेहतर करने के लिए हमनें टीचरों की मदद की है।
- प्राइेवट स्कूल में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करते। सबसे ज्यादा पैसा सरकारी स्कूलों में खर्च हो रहा है।
- प्राइमरी स्कूल में भी बच्चे बड़े स्कूल की तरह पढ़ पांए। इसके लिए कोशिश की जा रही है।
- 100 नंबर मिलाने पर जो भी फोन उठाएगा, उसकी भाषा खराब नहीं होगी।
माया-बीजेपी पर निशाना...
- हमारी बुआ जी ने जिंदा में अपनी मूर्ति लगाई।
-
9 साल हो गए, जो हाथी खड़े थे वो आज भी खड़े हैं।
-
सरकार तभी बनेगी, जब विधायक ज्यादा होंगे।
-
अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले कह रहे हैं काम नहीं हुआ है, लेकिन जिस हवाई पट्टी पर बीजेपी वाले उतरे, उसे हमनें बनवाया।
courtesy--bhaskar
- यूपी सीएम अखिलेश ने सरकारी स्कूलों के 8 लाख बच्चों को बर्तन बांटे। उन्होंने कहा, योजना के तहत बर्तन बच्चों को दिए जा रहे, ये बर्तन बच्चे अपने घर भी ले जा सकते हैं।
9 साल हो गए, जो हाथी खड़े थे वो आज भी खड़े हैं।
सरकार तभी बनेगी, जब विधायक ज्यादा होंगे।
अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले कह रहे हैं काम नहीं हुआ है, लेकिन जिस हवाई पट्टी पर बीजेपी वाले उतरे, उसे हमनें बनवाया।
28th October, 2016