नोटबंदी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप एस सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि ”मोदीजी आप चाय के लिए भी डिजिटल पेमेंट की बात करते हैं तो फिर आपके यूपी पार्टी कार्यालय को 3 करोड़ रुपए कैश में ट्रांसफर क्यों किए जा रहे हैं?” सुरजेवाला ने एक चौपाई को बदलते हुए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा।” सुरजेवाला ने नोटबंदी को ‘भारत के राजनैतिक इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला” बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरबीआई को ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया’ में बदलने का आरोप लगाया क्योंकि कम से कम 135 बार नियम बदलने गए। उन्होंने पीएम और सत्ताधारी बीजेपी से गुजराती कारोबारी महेश शाह से अपने रिश्तों का खुलासा करने को कहा, जिसने हाल ही में 1300 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की थी और मोदी और शाह, दोनों पर उसे जानने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर दो कारोबारी घरानों से उस समय कथित तौर पर पैसा लेने का आरोप लगाया है जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। राहुल ने कहा है कि नोटबंदी भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ अभियान नहीं बल्कि आर्थिक लूट है। राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा कहना है कि प्रधानमंत्री के शब्दों में वजन होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने निजी स्तर पर देश की जनता को नोटबंदी का झटका दिया जिसके बारे में उनके मुख्य आर्थिक सलाहकार, मंत्रिमंडल को पता नहीं था। यह दुनिया में इतिहास का सबसे बड़ा अचानक किया गया वित्तीय प्रयोग है जिसका नुकसान गरीबों, मजदूरों, किसानों को उठाना पड़ा है।’
राहुल ने बुधवार को कहा था, ”अगर प्रधानमंत्री अकेले और कोई नीति बनाते हैं तो देश को बताये कि इसका उद्देश्य क्या है।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदीजी ने 50 दिन का समय मांगा था। जनता ने मुश्किल सहने के बावजूद उन्हें समय दिया। हमारा देश 20 साल पीछे चला गया है। जीडीपी नीचे जा रहा है। अब सवाल उठता है कि 50 दिन बाद रोक नहीं वापस ली जाती है और स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है तब क्या होगा?”
राहुल ने कहा, “मोदीजी ने 8 नवंबर को कहा कि वह भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ एक यज्ञ कर रहे हैं, लेकिन यह नोटबंदी यज्ञ 1 प्रतिशत रईसों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर यज्ञ में किसी ना किसी की बलि चढ़ती है और इस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ रही है।”
29th December, 2016