लखनऊ-- 5 केडी पर सीएम अखिलेश की बैठक शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग में 192 एमएलए मौजूद हैं। बैठक में भारी संख्या में विधायक, मंत्री, प्रत्याशी मौजूद हैं। इस बैठक में अरविंद सिंह गोप भी मौजूद हैं। बैठक में आए मंत्रियों, विधायकों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। वहीं मंत्रियों के अलावा भरी संख्या में सीएम के समर्थक हाथ में अखिलेश का झंडा लिए आवास के बाहर मौजूद हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी की तस्वीर बदल सकती है। इस मीटिंग के 1 घण्टे बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की भी मीटिंग है। अब देखना ये है की मीटिंग के बाद भी किसका पलड़ा भारी होगा और पार्टी के क्या निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को नेता जी ने अखिलेश और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6-6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है। इसके बाद साफ जाहिर हो रहा है कि सपा में दो धड़े हो चुके हैं। मतलब साफ है कि समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंट चुकी है, अब बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद आज सीएम अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग बुलाई हैं। वहीं सीएम आवास के बाहर समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिल रहा है। पुलिस का भारी बल तैनात हैं। वहीं अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि वे आज अपने सभी समर्थकों से मिलेंगे। उन्होंने कहा सभी समर्थक धीरज रखें, किसी को अपशब्द न कहें।
31st December, 2016