काले हिरण के शिकार मामले में सुनवाई के लिए सलमान ख़ान, सैफ़ अली ख़ान और सोनाली बेन्द्रे जोधपुर पहुंच गए हैं. इन लोगों के अलावा तब्बू भी इस केस में आरोपी हैं. बुधवार को कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी आरोपी 27 जनवरी की सुनवाई के लिए कोर्ट में हाजिर हों.
सलमान ख़ान कल दिन में ही जोधपुर पहुंच गए. उनके साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा भी था.
सलमान के अलावा सैफ़ अली ख़ान भी जोधपुर कल दिन में पहुंंच गए. कोर्ट में सुनवाई सुबह दस बजे ही शुरू हो जाती है. मुंबई से सर्दी के दिनों में जोधपुर के लिए सुबह की फ्लाइट लेट हो सकती है. इसलिए स्टार्स ने बिना किसी रिस्क के एक दिन पहले ही जोधपुर पहुंचना बेहतर समझा. सोनाली बेन्द्रे भी जोधपुर आ गई हैं.
इससे पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जोधपुर की अदालत ने 18 जनवरी को ही सलमान को बरी किया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुकदमा चलाने की मंजूरी देना एक ‘नासमझ कदम’ था. अदालत ने साथ ही कहा कि सलमान को इसके लिए बेवजह तकलीफों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: सलमान खान आर्म्स एक्ट फैसले का सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने 102 पन्ने के आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष सलमान के समय सीमा पूरी कर चुके लाइसेंस के साथ हथियार रखने एवं उसका इस्तेमाल करने के आरोप साबित नहीं कर सका. 51 साल के अभिनेता अपनी बहन अलवीरा के साथ अदालत में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार का रसूख और कोर्ट का इंतजार
क्या है हिरण शिकार मामला?
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान के साथ अन्य फिल्मी सितारे पिछले 18 साल से जिस हिरण शिकार मामले में फंसे हैं, वो जोधुपर में 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का है.
काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ प्रदर्शन. फोटो: रायटर्स
आरोप है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथियों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए और सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया.
27th January, 2017