उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है, जिसके चलते सभी राजनैतिक दलों द्वारा अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी गयी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने भी यूपी चुनाव के मद्देनजर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुरादाबाद के दौरे पर:
यूपी चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।
जिसके तहत सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है।
वहीँ सूबे की बहुजन समाज पार्टी ने भी बुधवार से पार्टी के अधिकारिक प्रचार अभियान की पुष्टि कर दी है।
इसी क्रम में बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को मुरादाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुरादाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जनसभा मुरादाबाद शहर के कुंदरकी में आयोजित की गयी है।
बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
बसपा सुप्रीमो मेरठ और अलीगढ़ के दौरे पर:
नसीमुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को मुरादाबाद के दौरे पर होंगे।
जहाँ वो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती भी बुधवार को मेरठ और अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगी।
बसपा सुप्रीमो इस दौरान मेरठ के सभी विधानसभा सीटों और अलीगढ़ की तीन सीटों के लिए प्रचार करेंगी।
1st February, 2017