विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बावजूद संतुलित बयान देने वाले मुलायम सिंह यादव के मौजूदा रुख से सपा नेताओं में बेचैनी है। उनके निशाने पर अखिलेश यादव हैं। जसवंतनगर में शिवपाल सिंह यादव ने भी रविवार को इशारों ही इशारों में अखिलेश को नसीहत दी। अटकलें यहां तक लग रही हैं कि मुलायम भविष्य में नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। मुलायम ने शनिवार को मैनपुरी में जिस तरह भावुक होकर अपने अपमान का जिक्र किया, उसकी चर्चा पूरी सपा में है। मुलायम ने चुनाव के दौरान केवल कांग्रेस से गठबंधन का विरोध किया था। रिजल्ट आने के बाद जहां शिवपाल ने इसे अहंकार की हार बताया, वहीं मुलायम ने कहा कि हार के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होता। सपा के कुछ नेताओं के मुताबिक मुलायम को भरोसा था कि हार से अखिलेश सबक लेंगे।
3rd April, 2017