नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) नगर निगम में सत्ता में आई तो किराये के घरों में रह रहे लोगों को मुफ्त पानी दिया जाएगा और बिजली दरों में छूट दी जाएगी.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'किराए के घरों में रहने वालों को मुफ्त पानी और बिजली दर का फायदा नहीं मिलता. नगर निगम चुनावों के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे उन्हें भी यह लाभ मिले.'
भाजपा और कांग्रेस को वोट नहीं करने की अपील
आम आदमी पार्टी नेता ने दिल्ली के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की.
उन्होंने कहा, 'भाजपा ने उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ा दीं. यदि आप कांग्रेस या भाजपा को नगर निगम चुनावों में वोट करेंगे तो वे दिल्ली में भी बिजली और पानी के दरों को बढ़ा देंगे.'
दिल्ली के तीन नगर निगमों में कुल 272 सदस्यों के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसके नतीजे 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.
5th April, 2017